फरीदाबाद. दिल्ली से सटे गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल लीला में मंगलवार को बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया, दरअसल कुछ देर पहले गुरुग्राम केहोटल लीला में बम प्लांट होने की जानकारी मिली थी. बम की सूचना होटल के लैंड लाइन ऑपरेटर के पास आई थी. इसके बाद पूरे स्टाफ को होटल से […]
फरीदाबाद. दिल्ली से सटे गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल लीला में मंगलवार को बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया, दरअसल कुछ देर पहले गुरुग्राम केहोटल लीला में बम प्लांट होने की जानकारी मिली थी. बम की सूचना होटल के लैंड लाइन ऑपरेटर के पास आई थी. इसके बाद पूरे स्टाफ को होटल से बाहर निकाला गया, बता दें यह एक मॉकड्रिल थी.
फायर अधिकारी ने बताया कि होटल में बस मॉकड्रिल की गई थी, मॉकड्रिल के तहत लैंड लाइन ऑपरेटर के पास एक फोन आया था, जिस्मैं होटल में बम होने की सूचना दी गई थी. फिर होटल में एक सायरन बजा, जो होटल के लोगों को अलर्ट करने लिए बजाय गया था. सायरन अलार्म बजते ही लोग होटल के बाहर निकल आए और भीड़ जमा हो गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड औऱ बम निरोधक दस्ते को इस घटना की जानकारी दी गई.
बम की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही लोगों को होटल से निकाल कर दूर कर दिया गया, दरअसल यह मॉकड्रिल के तहत की गई प्रैक्टिस का ही हिस्सा था.
दरअसल, सुरक्षा की दृष्टि से बम निरोधक दस्ते की ओर से इस तरह की प्रैक्टिस की जाती है, इस ड्रिल में टीम अपनी तैयारियों को परखती है. साथ ही ये भी देखा जाता है कि इस तरह की घटनाओं से निकलने के लिए दस्ता कितना मुस्तैद है, लेकिन लोगों ने समझा कि होटल में बम है. जिसके बाद ये खबर आग की तरह फ़ैल गई कि लीला होटल में बम प्लांट किया गया है, जबकि असल में तो ऐसा कुछ था ही नहीं यह महज़ मॉकड्रिल का हिस्सा था. आप तस्वीर में देख सकते हैं कि कैसे होटल के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है, हर किसी के मन में बम को लेकर डर है.’