Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने किया चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने किया चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान

नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां तेज़ हो गई हैं, कुछ ही दिनों में यहाँ चुनाव होने वाले हैं, वहीं 8 दिसंबर को नतीजे आ जाएंगे. ऐसे में, हर पार्टी इस समय उम्मीदवारों पर मंथन कर रही है. आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की 13 लिस्ट जारी कर दी है, […]

Advertisement
  • November 9, 2022 7:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां तेज़ हो गई हैं, कुछ ही दिनों में यहाँ चुनाव होने वाले हैं, वहीं 8 दिसंबर को नतीजे आ जाएंगे. ऐसे में, हर पार्टी इस समय उम्मीदवारों पर मंथन कर रही है. आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की 13 लिस्ट जारी कर दी है, वहीं कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसी कड़ी में भाजपा में भी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन चल रहा है. ऐसे में, राजधानी दिल्ली में भाजपा की चुनाव समिति की बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह समेत तमाम बड़े नेता और चुनाव समिति की टीम शामिल है. अभी एक ओर जहाँ भाजपा चुनाव समिति की बैठक चल रही है, वहीं दूसरी ओर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है.

क्यों सौराष्ट्र में दम दिखा रहे केजरीवाल

आम आदमी पार्टी इस समय सौराष्ट्र में डंटी हुई है, अपने सौराष्ट्र मिशन की शुरुआत केजरीवाल ने गुजरात में इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित करते हुए की. बता दें इसुदान भी सौराष्ट्र से ही आते हैं. हालांकि, सौराष्ट्र से ही एक और बड़े नेता इंद्रनील राजगुरु ने गढ़वी को सीएम उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ दिया और फिर एक बार कांग्रेस में वापसी कर ली, अब मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए गुजरात की राजनीति को करीब से देखने वालों का मानना है कि जिस तरह पिछले चुनाव में कांग्रेस ने सौराष्ट्र में भाजपा के लिए चुनौती पेश की थी, उसमें ‘आप’ को अपने लिए भी उम्मीद नजर आ रही है, इसलिए आम आदमी पार्टी सौराष्ट्र में अपनी ख़ासा ताकत झोंक रही है.

गुजरात चुनाव: PM मोदी की मां को अपशब्द कहने वाले AAP नेता को केजरीवाल ने दिया टिकट

देहरादून पहुंची प्रगति से प्रकृति पथ साइकिल यात्रा, दिया मिर्जा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने किया पद्मभूषण जोशी का स्वागत

Tags

Advertisement