Advertisement

गुजरात: भूपेंद्र पटेल ने ली सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी-अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

गांधीनगर। भूपेंद्र पटेल ने आज दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें सीएम के तौर पर शपथ दिलाई। गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों ने हिस्सा लिया। […]

Advertisement
गुजरात: भूपेंद्र पटेल ने ली सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी-अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
  • December 12, 2022 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गांधीनगर। भूपेंद्र पटेल ने आज दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें सीएम के तौर पर शपथ दिलाई। गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों ने हिस्सा लिया।

ये मेहमान शपथ समारोह में शामिल हुए

भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया।

गुजरात में बीजेपी ने बनाया नया रिकॉर्ड

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 विधानसभा सीटों में से 156 सीटें जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले साल 1985 में माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने 149 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, साल 2002 में नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी ने 127 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस चुनाव में बीजेपी ने दोनों रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement