राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली सीएम आवास के पास धरने पर बैठ गए हैं। वो मीडिया वालों के साथ शीश महल के अंदर जाने पर अड़े हुए हैं ताकि सबको शीश महल की सच्चाई पता चले।
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी बवाल शुरू हो गया है। आतिशी के बंगले को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी भिड़ गई है। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली सीएम आवास के पास धरने पर बैठ गए हैं। वो मीडिया वालों के साथ शीश महल के अंदर जाने पर अड़े हुए हैं ताकि सबको शीश महल की सच्चाई पता चले।
#WATCH | Delhi Minister Saurabh Bharadwaj and AAP MP Sanjay Singh sit on a ‘dharna’ outside the CM’s residence after being denied entry by the Police.
Yesterday, Sanjay Singh challenged BJP to visit the CM’s residence along with media personnel, amid the BJP’s ‘sheesh mahal’… https://t.co/zZdITLY7eC pic.twitter.com/OV9MbsaIz6
— ANI (@ANI) January 8, 2025
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोरोना के समय में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों आवास बनाए गए थे, यह व्यक्तिगत नहीं है। दोनों आवास करदाताओं के पैसे का उपयोग करके बनाए गए हैं इसलिए हमें लगता है कि बीजेपी को सीएम आवास में मीडिया की मौजूदगी से दिक्कत नहीं होगी। दिल्ली पुलिस उन्हें सीएम आवास में जाने से रोक रही। इसके बाद दोनों नेता वहीं धरने पर बैठ गए हैं।