नई दिल्ली। भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल सी राजगोपालचारी के परपोते सीआर केशवन शनिवार को BJP में शामिल हो गए। बता दें, सीआर केशवन ने फरवरी में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। केशवन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेजा था। जिसमें उन्होंने पार्टी की कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े […]
नई दिल्ली। भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल सी राजगोपालचारी के परपोते सीआर केशवन शनिवार को BJP में शामिल हो गए। बता दें, सीआर केशवन ने फरवरी में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। केशवन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेजा था। जिसमें उन्होंने पार्टी की कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े किए थे।
BJP में शामिल होने के बाद सीआर केशवन ने कहा कि, मैं अपने घर में ऐसे कई लोगों को जानता हूं जिन्हें पीएम आवास योजना के जरिए पक्के मकान मिले हैं। इसके अलावा इस योजना के कारण अब तक तीन करोड़ से अधिक घर बन चुके हैं। अमित शाह के बयान का ज्रिक करते हुए केशवन ने कहा कि एक बार अमित शाह ने कहा था कि पहले डीबीटी यानी डीलर ब्रोकर ट्रांसफर था, लेकिन अब ये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर हो गया है। यानी पहले डीलर की मदद से लोगों को घर दिया जाता था, लेकिन अब सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को दिया जा रहा हैं।
बता दें, केशवन ने फरवरी महीने में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा था कि, वह पार्टी के लिए बीते दो दशक से काम कर रहे हैं, लेकिन अब पार्टी में उन मूल्यों में कमी आई है, जो मुझे पार्टी में काम करने के लिए प्रेरित करते थे। केशवन ने लिखा कि इसी वजह से उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों की कोई जिम्मेदारी नहीं ली इसके अलावा ना ही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ। अब समय आ गया है कि मैं एक नए रास्ते पर आगे बढ़ने की कोशिश करूं।