Tamil Nadu: राज्यपाल के पास अधिकार नहीं, हम कानूनी तौर पर इसका सामना करेंगे – एम के स्टालिन

चेन्नई। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद तमिलनाडु सरकार के मंत्री वी सेंथिल बालाजी को लेकर राज्यपाल आरएन रवि ने बड़ा फैसला लिया है। राज्यपाल ने सेंथिल बालाजी को तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि सेंथिल बालाजी को 14 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। इस बीच राज्यापाल के फैसले पर मुख्यमंत्री एम के स्टालिन का बयान आया है, उन्होंने राज्यपाल के फैसले का विरोध करते हुए इसे गैरकानूनी बताया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल आरएन रवि के पास ऐसा कोई अधिकार नहीं है कि वो किसी मंत्री को बर्खास्त कर दें, हम कानूनी तौर पर इसका सामना करेंगे।

#WATCH | "The Governor doesn't have rights, we will face this legally," says Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin on the dismissal of Tamil Nadu Minister V Senthil Balaji by Governor RN Ravi https://t.co/ba818uQX8t pic.twitter.com/B4NXeYM3kI

— ANI (@ANI) June 29, 2023

राज्यपाल अपने आकाओं को कर रहे खुश

इसके अलावा डीएमके के नेता सरवनन अन्नादुरई ने भी राज्यपाल के फैसले को गलत बताया है उन्होंने कहा, सेंथिल बालाजी को बर्खास्त करने वाले राज्यपाल कौन होते हैं, क्या उनके पास संवैधानिक अधिकार है ? वह सनातन धर्म के अनुसार कार्य कर रहे हैं लेकिन सनातन धर्म हमारे देश का कानून नहीं है। हमारा संविधान ही हमारी बाइबिल, गीता और कुरान है। हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे संविधान को ठीक से पढ़ें। उनके पास ये अधिकार नहीं है, वह केवल अपने आकाओं को खुश करने के लिए इस तरीके से काम कर रहे हैं।

#WATCH | DMK leader A Saravanan says, "Who is the Governor to dismiss Senthil Balaji? Does he have the constitutional authority? The Governor is undermining the constitution. He is acting as per Sanatan Dharma. Sanatan Dharma is not the law of this country. For Governor's… https://t.co/ba818uQX8t pic.twitter.com/oN5vx2IuSc

— ANI (@ANI) June 29, 2023

 

Tags

DMKEDED raidsm k stalinMK Stalinr n raviSenthil Balajitamil naduTamil Nadu ED RaidTamil Nadu Electricity Minister
विज्ञापन