कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 30 मार्च को रामनवमी के दिन हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस का बयान आया है। राज्यपाल का यह बयान हिंसा के 3 दिन बाद यानी रविवार को आया है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि हुगली शोभा यात्रा के दौरान हंगामा करने वाले दोषियों को आज रात तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि केंद्र द्वारा भेजे गए सुरक्षाबल समय पर पहुंच गए हैं, और दोषियों को आज रात तक ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा। लोकतंत्र में ऐसी घटनाओं का होना शर्मनाक है।
राज्यपाल ने कहा कि हिंसा करने वाले गुंडों को लोहे के हाथ से कुचल दिया जाएगा। वह उस दिन को कोसने के लिए मजबूर हो जाएंगे, जिस दिन वे पैदा हुए थे। लोकतंत्र को पटरी से नहीं उतारा जा सकता है। कानून तोड़ने वालों को जल्द ही ये अहसास करा दिया जाएगा कि वे आग से खेल रहे हैं।
बता दें, रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा देखने को मिली थी। हिंसा का पहला मामला हावड़ा के शिबपुर में देखने को मिला था। जहां दो समुदायों के बीच झड़प और पत्थरबाजी हुई थी। इस दौरान कई वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था। इसके बाद रविवार को हुगली में शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी हुई थी। बता दें कि, इस शोभायात्रा में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे, उनके जाने के बाद अचानक दो गुट भिड़ गए और देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई।
फिलहाल इस मामले में अब तक पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, हावड़ा में हुई हिंसा के मामले में अब तक 45 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा है कि शोभायात्रा में महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया गया है। इसके साथ ही बीजेपी का कहना है कि पथराव में भाजपा विधायक विमान घोष घायल हुए हैं। पथराव में कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है।
भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैपज के पास एक दर्दनाक सड़क की खबर सामने आई है.…
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित माना जाता है। इस दिन हनुमान जी…
नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो…
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…