नई दिल्ली: झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में भीषण आग लगने से 10 बच्चों की जान चली गई, जबकि 16 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. इस वार्ड में 50 से अधिक बच्चे भर्ती थे. इस दुखद हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
यूपी सरकार की तरफ से इस हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. जबकि घायलों के परिजनों को पचास-पचास हजार रुपये देने की घोषणा की गई है. सीएम योगी ने प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
पीएम मोदी ने यूपी के झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे पर दुख जताया है. पीएम ने कहा कि यूपी के झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना दिल दहला देने वाली है. उन लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
इस हादसे पर सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने लिखा- ‘झांसी जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में दुर्घटना में बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है. जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया गया है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
ये भी पढ़े: Jhansi Medical College Fire : आग लगने के बाद नहीं बजा अलार्म, खिड़की से अंदर
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…