किसान आंदोलन में मारे गए किसान शुभकरण के परिवार को 1 करोड़ रुपए देगी मान सरकार

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा के बीच स्थित खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान मारे गए युवा किसान शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब की भगवंत मान सरकार 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज इसका ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शुभकरण सिंह की छोटी बहन को राज्य सरकार सरकारी नौकरी देगी.

सीएम मान ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरन सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी. दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फर्ज निभा रहे हैं.’

प्रचार के लिए नहीं आए थे

सीएम मान ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा है, ‘शुभकरण यहां प्रचार के लिए नहीं आए थे, वह अपनी खेती की उपज का सही दाम मांगने आए थे. पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है. वे हमें राष्ट्रपति शासन की धमकी देने की कोशिश कर रहे हैं. मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं, मैं और शुभकरण को मरने नहीं दूंगा. मेरी पोस्ट मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती इसलिए धमकी देना बंद करें.’

यह भी पढ़ें-

Farmers Protest: किसान आंदोलन से जुड़े ढेरों अकाउंट्स सरकार ने X से करवाए सस्पेंड

Tags

" Punjab News"bhagwant mannBhagwant Mann Government of PunjabinkhabarKisan AndolanKisan Andolan NewsKisan Shubhkaran
विज्ञापन