नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक बार फिर पहलवानों को बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने दी है। अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए कहा कि, सरकार पहलवानों से उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है। मैंने एक बार फिर पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार को ग्वालियर के लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
बता दें, सोमवार को सभी पहलवान अपनी रेलवे की नौकरियों पर वापस लौट गए हैं। इस पर शीर्ष पहलवानों ने बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा था कि, हमारे मेडलों को 15-15 रुपए के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गए हैं।
पहलवानों ने कहा कि, हमारी जिंदगी दांव पर लगी हुई है, उसके आगे ये नौकरी तो बहुत छोटी चीज है। अगर नौकरी इंसाफ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो नौकरी को छोड़ने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएंगे। नौकरी का डर मत दिखाइए। इसके अलावा पहलवान बजरंग पूनिया ने देश के लोगों से किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहने की अपील की थी और कहा था कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…