सरकार ने पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर बढ़ाया INTEREST, निवेश करने पर मिलेगा इतना रिर्टन

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं पर Interest रेट को बढ़ा दिया गया है। बता दें, सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस में चलने वाली सुकन्या समृद्धि खाता योजना, मासिक आय बचत योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र समेत किसान, विकास पत्र जैसी स्कीम पर अप्रैल से जून क्वार्टर के लिए ब्याज दरों […]

Advertisement
सरकार ने पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर बढ़ाया INTEREST, निवेश करने पर मिलेगा इतना रिर्टन

Vikas Rana

  • April 1, 2023 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं पर Interest रेट को बढ़ा दिया गया है। बता दें, सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस में चलने वाली सुकन्या समृद्धि खाता योजना, मासिक आय बचत योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र समेत किसान, विकास पत्र जैसी स्कीम पर अप्रैल से जून क्वार्टर के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि इस दौरान पीपीएफ योजना पर ब्याज दर को नहीं बढ़ाया गया है।

बता दें, वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज में इजाफा करने का ऐलान किया है। मंत्रालय ने 1 अप्रैल से शुरू होने वाली तिमाही के लिए बचत योजनाओं पर ब्याज दर में .70 बीपीएस की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।

इन योजनाओं में मिलेगा फायदा

सरकार ने पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम पर ब्याज दर को 7.1 फीसदी से बढ़ाकर 7.4 फीसदी कर दिया है। इसके अलावा नेशनल सेविंग स्कीम के लिए ब्याज दर को 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.7 फीसदी, सुकन्या समृद्धि स्कीम पर 7.6 फीसदी से 8 फीसदी का Interest रेट और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए ब्याज दर को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया है। वहीं किसान विकास पत्र के लिए ब्याज दर को 7.2 बढ़ाकर से 7.5 प्रतिशत कर दिया है। सरकार ने पिछले नौ महीनों में तीसरी बार छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। अभी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर 4 फीसदी से 8.2 फीसदी के बीच है।

इतना मिलेगा रिर्टन

नए इंटरेस्ट रेट के अनुसार यदि आप वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 10 लाख रुपए  5 साल के लिए निवेश करते है तो 5 साल बाद आपको ब्याज के तौर पर 4 लाख 10 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं अगर आप नेशनल सेविंग स्कीम के तहत अगर 1 लाख रुपए निवेश करेंगे तो 5 साल बाद आपको ब्याज के तौर पर 44 हजार 903 रुपए ब्याज के तौर पर प्राप्त होंगे।

महिला बचत योजना की शुरूआत

सरकार ने पहली बार महिला सम्मान बचत योजना की शुरूआत की है। इसके तहत महिलाओं या युवतियों के नाम पर अधिकतम दो लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। इस पर 7.50 फीसदी की दर से तय ब्याज मिलेगा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से 2023-24 के बजट में पेश यह योजना केवल दो साल के लिए होगी। इस अवधि के दौरान दो लाख के निवेश पर कुल 30 हजार रुपए का ब्याज मिलेगा।

Advertisement