नई दिल्लीः प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच दिल्ली सरकार ने अब सरकारी दफ्तरों में घर से काम करने का फैसला किया है। इसके मुताबिक, दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम करेंगे। इसको लेकर बुधवार दोपहर 1 बजे सचिवालय में अधिकारियों की बैठक होगी।
इसी के साथ दिल्ली सरकार ने दफ्तरों के समय में बदलाव किया है। क्योंकि अभी केवल 50 फीसदी लोग ही दफ्तर जाएंगे, इसलिए साथ ही दिल्ली एमसीडी के दफ्तर सुबह 8:30 से शाम 5:00 तक ही खाले जाएंगे। वहीं दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10:00 से शाम 6:30 तक खुलेंगे।
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही स्कूलों को बंद करने के साथ ही ग्रैप-4 को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 10वीं और 12वीं तक को छोड़कर अन्य सभी कक्षाएं ऑनलाइन चलाने का निर्देश दिया गया है। विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने भी ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का फैसला किया है।
वर्क फ्रॉम होम और स्कूल-कॉलेज बंद होने से सड़कों पर कारों और बाइकों की संख्या घटेगी। इससे वाहनों से निकलने वाला धुआं बंद हो जाएगा और वाहनों से निकलने वाली गैसों जैसे कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा कम हो जाएगी, जो हवा में मिलकर उसे खतरनाक बनाते हैं। इससे शहरी क्षेत्रों में हवा कुछ हद तक साफ जरूर रहेगी और धुंध पर भी इसका असर पड़ेगा।
डॉक्टरों ने प्रदूषण के मौजूदा स्तर को स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक बताया है और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को इससे बचने को कहा जा रहा है। साथ ही डॉक्टर घर से बाहर निकलने पर एन-95 मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लास संचालित करने का बड़ा फायदा यह होगा कि लोग प्रदूषण के सीधे संपर्क में आने से कुछ हद तक बच सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः- हिंदू से मुस्लिम बने AR रहमान का पत्नी से हुआ तलाक, 29 साल बाद साथ…
राफेल नडाल ने टेनिस को कहा Goodbye, 22 ग्रैंड स्लैम किए अपने नाम
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को कुवैत के अमीर शेख मेशल…
इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन के गले…
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड से जुड़ा है. इसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को बेहद अनोखे अंदाज…
बुधवार को गृह मंत्री शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी।…
वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. जहां हैदराबाद के एक…
बिहार के हाजीपुर से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। यहां पर राजद विधायक मुकेश…