नई दिल्ली। AAP दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। आशंका जताई जा रही है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है। बता दें, सीबीआई केजरीवाल से इस वक्त कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ कर रही है। ये पूछताछ सुबह 11 बजे से चल रही है, जिसके बाद अब […]
नई दिल्ली। AAP दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। आशंका जताई जा रही है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है। बता दें, सीबीआई केजरीवाल से इस वक्त कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ कर रही है। ये पूछताछ सुबह 11 बजे से चल रही है, जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई है।
बता दें, इससे पहले आप के नेता और कार्यकर्ताओं को सीबीआई मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के लिए उतरे थे। जिसके बाद पुलिस ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा समेत कई पार्टी विधायक और पंजाब के सीएम भगवंत मान को डिटेन कर लिया था।
इसी बीच प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए गोपाल राय ने करीब आप के 1500 कार्यकर्ताओं और समर्थकों के गिरफ्तार होने का दावा किया है। गोपल राय ने बताया कि ISBT से 120, मुकरबा चौक से 12, आनंद विहार से 100, द्वारका मोड़ से 50, आईआईटी गेट से 17, अजमेरी गेट से 22, ओखला से 22, महरौली से 70, गाजीपुर से 150 लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इसमें राजेश ऋषि, सोमनाथ भारती, पवन शर्मा, गिरीश सोनी, अमानतुल्लाह खान, करतार सिंह इत्यादि मिलाकर 32 विधायकों को भी गिरफ्तार किया गया है। कुल मिलाकर गिरफ्तार किए गए 1500 लोगों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा कई लोगों को बसों में घुमाया जा रहा है। लेकिन इन लोगों को कहां ले जाया जा रहा है पता नहीं।
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार की आलोचना करता हुए अमित शाह को तानाशाह बता दिया उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने जब देखा कि केजरीवाल कर्नाटक, मध्य प्रदेश सभी जगह जा रहे हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने गुजरात में भी भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी। ये सब देखकर आज उन्होंने अरविंद जी को सीबीआई के पास बुला लिया जब भाजपा के लोग डरते हैं तो ये ऐसा ही करते हैं। इस समय दो शाह बैठे हुए हैं एक अमित शाह और दूसरे तानशाह जो हर दिन ऐसे फरमान जारी करते हैं।