नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को हिरासत में ले लिया है. दरअसल, आज महिला आयोग ने गोपाल इटालिया को पेश होने के लिए बुलाया था और यहीं से दिल्ली पुलिस ने इटालिया को हिरासत में लिया है. इटालिया पर क्या बोली NCW अध्यक्ष गोपाल इटालिया को लेकर […]
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को हिरासत में ले लिया है. दरअसल, आज महिला आयोग ने गोपाल इटालिया को पेश होने के लिए बुलाया था और यहीं से दिल्ली पुलिस ने इटालिया को हिरासत में लिया है.
गोपाल इटालिया को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा हमने गोपाल इटालिया को समन किया था. इनके आने के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के भी बहुत सारे वर्कर टोपी बैनर के साथ आएं, इन लोगों ने हमारे ऑफिस के गेट को धक्का देकर अंदर घुसने की कोशिश की. बाद में हमने पुलिस को बुलाकर बताया यह गेट और बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा सकते थे. यहां आकर भी यह लोग ट्वीट कर रहे हैं जिससे लोग इंस्टिगेट होकर यहां पहुंचे जिससे लॉ आर्डर खराब हो. जो इनका मौखिक बयान है और इनका जो रिटर्न स्टेटमेंट है वह मैच नहीं कर रहा है.यह प्रॉपर जवाब नहीं दे रहे. हमने पुलिस को भी कहा है कि इनके खिलाफ एक्शन लिया जाए यह लायन आर्डर खराब करने की कोशिश कर रहे थे. मुझे अपनी जीवन पर खतरा लग रहा था. यह सौ डेढ़ सौ लोग इकट्ठा करके धक्कामुक्की रहे थे. ये किस प्रकार के नेता है, इन्हें झूठ बोलने की क्या ज़रूरत थी.
Vande Bharat Express: हिमाचल को ‘वंदे भारत’ की सौगात, पीएम मोदी ने ऊना में दिखाई हरी झंडी