Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या, योगेश गैंग ने किया हमला

गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या, योगेश गैंग ने किया हमला

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल से बड़ी खबर सामने आ रही है. गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया पर हमला हुआ है. दरअसल जेल में बंद एक बदमाश ने लोहे की ग्रिल उखाड़ कर टिल्लू पर हमला कर दिया है. इस घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश ने लोहे के छड़ को टिल्लू के पेट में […]

Advertisement
गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या, योगेश गैंग ने किया हमला
  • May 2, 2023 8:41 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल से बड़ी खबर सामने आ रही है. गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया पर हमला हुआ है. दरअसल जेल में बंद एक बदमाश ने लोहे की ग्रिल उखाड़ कर टिल्लू पर हमला कर दिया है. इस घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश ने लोहे के छड़ को टिल्लू के पेट में घोंप दिया. जेल में हुए इस हमले में टिल्लू बुरी तरीके से जख्मी हो गया है. वहीं जेल कर्मियों ने उसे दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

टिल्लू ताजपुरिया की हुई हत्या

खबर के अनुसार, आज सुबह साढ़े 6 बजे डीडीयू हॉस्पिटल में टिल्लू ताजपुरिया की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि जिस बदमाश ने टिल्लू पर हमला किया है, उसका नाम योगेश टुंडा है. टिल्लू पर जेल में हुए इस हमले में योगेश के साथियों ने भी उसका सहयोग किया. वहीं अब पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया पर हत्या सहित कई अपराध के मामले दर्ज हैं. मिली जानकारी के मुताबिक रोहिणी की अदालत के अंदर कोर्ट रूम में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या में टिल्लू का हाथ था.

 

Gangster Tillu Tajpuriya Murder: तिहाड़ जेल में गैंगवार, टिल्लू ताजपुरिया की लोहे की रॉड घोंप कर हत्या; राइवल गैंग ने किया अटैक

इस बीच दिल्ली पुलिस ने एक एनकाउंटर में टिल्लू गैंग के 2 शूटरों को मार गिराया था. दरअसल जितेंद्र गोगी और टिल्लू ताजपुरिया की कॉलेज के समय से दुश्मनी थी, वह एक-दूसरे पर हमले की तलाश में रहते थे. बता दें कि इस गैंगवार में अबतक दोनों ही गैंग के कई लोग जान गंवा चुके हैं. हालांकि, अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद क्या बदले की भावना से तो टिल्लू ताजपुरिया की हत्या को अंजाम नहीं दिया गया.

 

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली

PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल

Advertisement