Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Mexico से दिल्ली लाया गया गैंगस्टर दीपक बॉक्सर, लॉरेंस गैंग से है जुड़ाव

Mexico से दिल्ली लाया गया गैंगस्टर दीपक बॉक्सर, लॉरेंस गैंग से है जुड़ाव

नई दिल्ली। लॉरेंस गैंग से जुड़ाव रखने वाले गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को भारत लाया गया है। इसकी गिरफ्तारी एक दिन पहले मैक्सिको से हुई थी, दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने एफडीआई की मदद से इसको मेक्सिकों में पकड़ा था, क्रिमिनल दीपक बॉक्सर को राजधानी लाया गया, स्पेशल सीपी ने बताया कि बॉक्सर का […]

Advertisement
Mexico से दिल्ली लाया गया गैंगस्टर दीपक बॉक्सर, लॉरेंस गैंग से है जुड़ाव
  • April 5, 2023 8:00 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। लॉरेंस गैंग से जुड़ाव रखने वाले गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को भारत लाया गया है। इसकी गिरफ्तारी एक दिन पहले मैक्सिको से हुई थी, दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने एफडीआई की मदद से इसको मेक्सिकों में पकड़ा था, क्रिमिनल दीपक बॉक्सर को राजधानी लाया गया, स्पेशल सीपी ने बताया कि बॉक्सर का पकड़ा जाना बड़ी सफलता है।

दिल्ली-एनसीआर का टॉप गैंगस्टर

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एफबीआई की मदद से मैक्सिको से दीपक बॉक्सर की गिरफ्तारी की है। ये दिल्ली-एनसीआर के टॉप गैंगस्टर में से एक है। जब रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या कर दी गई थी, तब से बॉक्सर गोगी गिरोह की कमान को संभाल रहा था।

जनवरी में भागा था मैक्सिको

रिपोर्ट की माने तो पुलिस ने पहली बार इंडिया के बाहर जाकर किसी गैंगस्टर को पकड़ा है। पुलिस की माने तो लॉरेंश बिश्नोई ने दीपक बॉक्सर को इंडिया से बाहर मैक्सिको भागने में मदद की थी। बता दें कि ये सिविल लाइंस इलाके में एक बिल्डर की हत्या में वाछिंत था। पुलिस को बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के मामले में बॉक्सर की तलाश थी। दीपक इसी साल जनवरी में मैक्सिको में भाग गया था।

रवि अंटिल नाम से बनाया पासपोर्ट

गौरतलब है कि बदमाश दीपक बॉक्सर ने मुरादाबाद के रवि अंटिल के नाम से अपना पासपोर्ट बनवाया था। इसने मैक्सिको जाने के लिए 29 जनवरी 2023 की फ्लाइट पकड़ी थी और भारत छोड़ कर भाग गया था।

Advertisement