आतंकवाद से लेकर कश्मीर तक जयशंकर ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, जानिए क्या कहा

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री गोवा में चल रही SCO यानी शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के बाद पाकिस्तान जा चुके हैं। बता दें, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शिरकत करने भारत पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने कश्मीर से लेकर आतंकवाद पर बड़ी-बड़ी बातें कह डाली। लेकिन […]

Advertisement
आतंकवाद से लेकर कश्मीर तक जयशंकर ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, जानिए क्या कहा

Vikas Rana

  • May 6, 2023 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री गोवा में चल रही SCO यानी शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के बाद पाकिस्तान जा चुके हैं। बता दें, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शिरकत करने भारत पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने कश्मीर से लेकर आतंकवाद पर बड़ी-बड़ी बातें कह डाली। लेकिन भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने उन्हें जो दो टूक जवाब दिया, उसकी उम्मीद शायद पाकिस्तान को भी नहीं थी।

बता दें, गोवा में एससीओ बैठक की शुरुआत में विदेश मंत्री जयशंकर ने जब बिलावल से हैंडशेक करने की बजाय दूर से नमस्ते कर उनका अभिवादन किया, तो दोनों देशों के बीच की नाराजगी साफ जाहिर हुई। इस घटना पर जब बिलावल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा जब तक भारत कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के अपने फैसले पर संशोधन नहीं करता, तब तक पाकिस्तान, भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की स्थिति में नहीं है।

क्या बोले बिलावल भुट्टो ?

बिलावल भुट्टों ने कहा कि जहां तक भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों या किसी भी तरह की बातचीत की बात है, फिलहाल पाकिस्तान की स्थिति में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं आया है। उन्होंने कहा कि जबतक भारत 5 अगस्त 2019 को निरस्त किए गए अनुच्छेद 370 को लेकर किसी तरह का कोई संशोधन नहीं करता, तब तक पाकिस्तान भारत के साथ द्विपक्षीय रूप से जुड़ने की स्थिति में नहीं है।

जयशंकर ने किया पलटवार

बिलावल भुट्टो द्वारा 370 को रद्द किए जाने की मांग को लेकर एस जयशंकर ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को फटकार लगाते हुए नींद से जागने की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि ऑर्टिकल 370 अब इतिहास बन चुका है। जो लोग इसकी बात कर रहे हैं, उन्हें नींद से जाग जाना चाहिए।

वहीं एस जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को आतंकी देश का प्रवक्ता कहते हुए कहा कि, एससीओ बैठक में बिलावल के साथ विदेश मंत्री के तौर पर बर्ताव किया गया। वह आतंकी इंडस्ट्री के प्रवक्ता हैं। पाकिस्तान की किसी भी बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।

Advertisement