चंडीगढ़। पंजाब में अमृतपाल सिंह और उसके करीबियों पर एक्शन जारी है। वहीं पुलिस को अब भी खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की तलाश है। बीते दिन पंजाब में उसके खिलाफ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया गया है। इस ऑपरेशन में 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में अमृतपाल के बिल्कुल खास लोग भी शामिल है।
ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से इन 4 आरोपियों को थोड़ी देर पहले वायुसेना के विशेष विमान से असम के डिब्रूगढ़ ले जाया गया है। उन्हें डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। आईजी जेल समेत पंजाब पुलिस की 27 सदस्यीय टीम इन लोगों के साथ है। डिब्रूगढ़ डीसी, एसपी ने कड़ी सुरक्षा के साथ मोहनबाड़ी हवाई अड्डे पर पंजाब पुलिस की टीम का आगवानी की।
इसके अलावा पूरे पंजाब में हाई अलर्ट है। माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पंजाब में 20 मार्च तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। वहीं अमृतसर, फाजिल्का, मोगा, बठिंडा और मुक्तसर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू करने के साथ भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इसके अलावा हिमाचल और जम्मू कश्मीर से लगती पंजाब की सीमा को भी सील कर दिया गया है।
बता दें, पंजाब पुलिस को शनिवार की सुबह सूचना मिली थी कि अमृतपाल जालंधर की शाहकोट मलसियां रोड पर अपने साथियों के साथ पहुंचा हुआ है। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इस बीच अमृतपाल वहां से भाग निकला था। उसके पीछे पुलिस की करीब 60 गाड़ियां लगीं थीं। पुलिस को पीछे देखकर उसका ड्राइवर गाड़ी लिंक रोड की तरफ मोड़कर भगा ले गया। कई किलोमीटर पीछा करने के बाद भी पुलिस उसे दबोच नहीं पाई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…