महाराष्ट्र में नई सरकार का फॉर्मूला तय… जानें कौन बनेगा अगला सीएम

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति (NDA) की प्रचंड जीत के बाद अब नई सरकार बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बीच बीजेपी और संघ नेतृत्व ने मिलकर नई सरकार का फॉर्मूला तैयार कर लिया है. बताया जा रहा है कि नई सरकार में देवेंद्र फडणवीस अगले ढाई […]

Advertisement
महाराष्ट्र में नई सरकार का फॉर्मूला तय… जानें कौन बनेगा अगला सीएम

Vaibhav Mishra

  • November 25, 2024 11:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 hours ago

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति (NDA) की प्रचंड जीत के बाद अब नई सरकार बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बीच बीजेपी और संघ नेतृत्व ने मिलकर नई सरकार का फॉर्मूला तैयार कर लिया है. बताया जा रहा है कि नई सरकार में देवेंद्र फडणवीस अगले ढाई साल के मुख्यमंत्री होंगे. इसके बाद एकनाथ शिंदे बाकी के ढाई साल सीएम रहेंगे.

फडणवीस बनेंगे बीजेपी अध्यक्ष!

ढाई साल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहने के बाद देवेंद्र फडणवीस की राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री हो जाएगी. बताया जा रहा है कि वह भाजपा के अगले अध्यक्ष बनेंगे. संघ और बीजेपी शीर्ष नेतृत्व दोनों फडणवीस के अगले बीजेपी अध्यक्ष बनने पर राजी हो गया है.

महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी…

गौरतलब है कि 23 नवंहक को आए विधानसभा चुनाव परिणाम में महाराष्ट्र में महायुति यानी एनडीए की सुनामी देखने को मिली है. महायुति को चुनाव में 230 सीटें मिली हैं. वहीं, विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को सिर्फ 46 सीटों से संतोष करना पड़ा है.

किसे कितनी सीटें

बीजेपी- 132 सीट

शिवसेना (शिंदे गुट)- 57 सीट

एनसीपी (अजित गुट)- 41 सीट

 

कांग्रेस- 16 सीट

शिवसेना (यूबीटी)- 20 सीट

एनसीपी (शरद गुट)- 10 सीट

 

अन्य- 12 सीट

Advertisement