नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का 5 फरवरी यानी आज निधन हो गया है। पाकिस्तानी मीडिया के खबरों के मुताबिक दुबई के अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। एमाइलॉयडोसिस के कारण गई जान पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज के परिजनों ने बताया है कि, मुशर्रफ की जान एमाइलॉयडोसिस […]
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का 5 फरवरी यानी आज निधन हो गया है। पाकिस्तानी मीडिया के खबरों के मुताबिक दुबई के अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज के परिजनों ने बताया है कि, मुशर्रफ की जान एमाइलॉयडोसिस के कारण गई। इस बीमारी का उनका दुबई के अस्पताल में इलाज चल रहा था। बता दें कि 1999 में सफल सैन्य तख्तापलट के बाद परवेज पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के 10वें राष्ट्रपति थे। ये 20 जून 2001 से 18 अगस्त 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपित पद पर रहे थे।
मुशर्रफ का पिछले कई महीनों से दुबई के अस्पताल में एमाइलॉयडोसिस नामक बीमारी का इलाज चल रहा था। उनके परिजनों ने ट्वीटर के माध्यम से जानकारी दी थी कि वो लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रहे हैं और उनके शरीर के सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। अब रिकवरी की कोई गुंजाइश नहीं बची है।
बता दें कि परवेज मुशर्रफ लंबे समय से बिमार चल रहे थे। वहीं मुशर्रफ के बीमारी का इलाज दुबई के एक अस्पताल में चल रहा था। ये पाकिस्तान के सेना प्रमुख से देश का राष्ट्रपति बने थे। इन्होंने अपनी अंतिम सांस दुबई के अस्पताल में ही ली।