नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को पंजाब में अपनी बेटी मरियम नवाज की सरकार में नई जिम्मेदारी मिली है. पाकिस्तान के तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ को लाहौर विरासत पुनरूद्धार प्राधिकरण (LAHR) का प्रमुख संरक्षक नियुक्त किया है. नवाज शरीफ अब लाहौर में औपनिवेशिक युग की कई इमारतों के पुनरुद्धार की निगरानी करेंगे.
इमरान खान की पार्टी ने कसा तंज
नवाज शरीफ के नियुक्ती पर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ तंज कसते हुए कहा कि अब नवाज शरीफ अब लाहौर की पुरानी इमारतों का जिम्मेदारी दिया गया है. नवाज शरीफ के लिए यह काम उनके रिटायरमेंट जीवन के लिए बेहतर है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि अब वह लाहौर के चारदीवारी वाले शहर की पुरानी इमारतों की निगरानी करते नजर आएंगे.
नवाज शरीफ की राजनीति में वापसी
बता दें नवाज शरीफ 2023 में लंदन वापस लौटने के बाद चौथी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद कर रहे थे. परंतु पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठान ने उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए चुन लिया. नवाज शरीफ को मजबूरी में आकर राजनीति रूप से एक सेवानिवृत्त जीवन जीना पड़ रहा है.
लाहौर का पुराना वैभव
नवाज शरीफ को जो जिम्मेदारी मिली है. इसके तहत वह लाहौर के पुराने शहर की विरासत बहाली का काम देखेंगे . बता दें यह पहल लाहौर की पुरानी विरासत और उसकी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए जरूरी मानी जा रही है. सरकार की यह योजना में लाहौर की पुरानी इमारतों को उनके मूल स्वरूप में बहाल करने पर जोर दिया जा रहा है.