September 28, 2024
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • 'इसका हिसाब तुमको देना पड़ेगा', NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकी
'इसका हिसाब तुमको देना पड़ेगा', NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकी

'इसका हिसाब तुमको देना पड़ेगा', NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकी

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : August 19, 2022, 11:16 am IST

मुंबई, पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है, वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को इस बात की जानकारी दी है. वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को दी गई शिकायत में जांच करने को कहा है, पुलिस के मुताबिक, वानखेड़े को जिस अकाउंट से धमकी दी गई थी वो 14 अगस्त को ही बनाया गया था.

समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है, अपनी शिकायत में एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर ने मुंबई पुलिस को बताया कि जिस अकाउंट के जरिए शिकायत दी गई है उसे 14 अगस्त को ही बनाया गया था और इस अकाउंट से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. ‘

ट्विटर पर मिली धमकी

अमन नाम के ट्विटर अकाउंट की ओर से मिले मैसेज में लिखा गया है “तुमको पता नहीं तुमने क्या किया है, इसका हिसाब तो तुमको देना पड़ेगा.” आईआरएस अधिकारी वानखेड़े ने बताया कि उसके बाद शख्स ने लिखा, “तुमको तो हम खत्म कर देंगे.”

धमकी देने के लिए बनाया अकाउंट 

सोशल मीडिया से धमकी मिलने के बाद समीर वानखेड़े ने मुंबई के गोरेगांव पुलिस थाने में संपर्क किया. पुलिस ने इस मामले में समीर वानखेड़े का बयान गुरुवार को ही दर्ज कर लिया था, इसके बाद अब गोरेगांव पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है. वानखेड़े ने पुलिस को बताया कि जिस ट्विटर अकाउंट से धमकी मिली है, उस अकाउंट के जीरो फॉलोअर थे और संदेह है कि इस अकाउंट को सिर्फ धमकी देने के लिए बनाया गया था.

गौरतलब है, अभी हाल ही में समीर वानखेड़े को जाति प्रमाण पत्र के मामले में कास्ट स्क्रूटनी कमेटी से क्लीनचिट मिली थी. कास्ट स्क्रूटनी कमेटी ने 91 पेज के आदेश में उस दलील को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि वानखेड़े जन्म से ही मुसलमान हैं और उन्होंने अपनी पहचान छुपाई है.

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा

Tags