भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मोबाइल हैक हो गया है. मोबाइल फोन हैक करने के बाद हैकर्स ने कांग्रेस विधायकों से 5 से 10 लाख रूपये मांगे गए. इस मामले मे क्राइम ब्रांच ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हैकर ने इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह […]
भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मोबाइल हैक हो गया है. मोबाइल फोन हैक करने के बाद हैकर्स ने कांग्रेस विधायकों से 5 से 10 लाख रूपये मांगे गए. इस मामले मे क्राइम ब्रांच ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हैकर ने इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, विधायक सतीश सिकरवार, कांग्रेस नेता गोविंद गोयल और कोषाध्यक्ष अशोक सिंह से पैसे मांगें. इन नेताओं को शक होने के बाद शिकायत दर्ज कराई उसके बाद क्राइम ब्रांच ने 2 लोगों को हिरासत में लिया. क्राइम ब्रांच की टीम हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.