• होम
  • Breaking News Ticker
  • RCB की लाज बचाने उतरे विदेशी, विराट-पाटीदार रहे फीके, सिराज का धमाका – गुजरात के सामने 170 का चैलेंज!

RCB की लाज बचाने उतरे विदेशी, विराट-पाटीदार रहे फीके, सिराज का धमाका – गुजरात के सामने 170 का चैलेंज!

RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 169 रन बनाए हैं. विराट कोहली समेत बेंगलुरु के बड़े खिलाड़ी फ्लॉप रहे. मोहम्मद सिराज RCB पर कहर बनकर टूटे.

Virat Kohli
inkhbar News
  • April 2, 2025 9:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए. गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और उनकी तेज गेंदबाजों की रणनीति सफल रही. शुरुआती ओवरों में ही RCB के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को बड़ा झटका लगा, जहां विराट कोहली (7) और देवदत्त पडिक्कल (4) जल्दी पवेलियन लौट गए. कप्तान रजत पाटीदार (12) और फिल साल्ट (14) भी खास कमाल नहीं कर सके.

विदेशी बल्लेबाजों ने बचाई RCB की लाज

42 रन के स्कोर तक RCB के चार मुख्य बल्लेबाज आउट हो चुके थे, लेकिन इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने मोर्चा संभाला. उन्होंने जितेश शर्मा के साथ मिलकर 52 रनों की अहम साझेदारी की. लिविंगस्टोन ने 54 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 5 छक्के शामिल थे. जितेश शर्मा ने 33 रन बनाए, जबकि टिम डेविड ने अंत तक टिककर 18 गेंदों में 32 रन जड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

गुजरात के गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. अरशद खान और मोहम्मद सिराज ने RCB की बैटिंग लाइन-अप को बुरी तरह झकझोर दिया. सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे बेंगलुरु के बल्लेबाज बेबस नजर आए. अब गुजरात को जीत के लिए 170 रन बनाने होंगे.

मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी

गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी शानदार गेंदबाजी से विरोधी टीम पर कहर बरपाया। उन्होंने अपने 4 ओवरों में मात्र 19 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। साई किशोर गुजरात के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने RCB के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके अलावा, अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशांत शर्मा ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।

Read Also: IPL 2025: न कोहली, न गिल – ये 3 भारतीय कर रहे हैं ऑरेंज कैप की रेस में धमाका, रोहित गायब!

Tags

IPL 2025