Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • मेघालय में PM Modi को रैली करने की नहीं दी गई इजाजत, यह रहा कारण

मेघालय में PM Modi को रैली करने की नहीं दी गई इजाजत, यह रहा कारण

नई दिल्ली। मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को होने जा रहे चुनावों से पहले सभी पार्टियां वोटरों तक अपनी पहुंच बनाने में लगी हुई हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुरा में होने वाली रैली के लिए भाजपा को इजाजत नहीं मिली है। सरकार ने कहा है कि क्योंकि जिस जगह पर भाजपा […]

Advertisement
मेघालय में PM Modi को रैली करने की नहीं दी गई इजाजत, यह रहा कारण
  • February 20, 2023 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को होने जा रहे चुनावों से पहले सभी पार्टियां वोटरों तक अपनी पहुंच बनाने में लगी हुई हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुरा में होने वाली रैली के लिए भाजपा को इजाजत नहीं मिली है। सरकार ने कहा है कि क्योंकि जिस जगह पर भाजपा रैली करने के लिए इजाजत मांग रही है, वहां अभी निर्माण कार्य चल रहा है।

दूसरी ओर भाजपा ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार भाजपा से डर गई है, इसलिए वह तुरा में रैली करने की इजाजत नहीं दे रही है। बता दें, भाजपा ने राज्य के खेल विभाग से मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के गृह निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण तुरा में बने इस स्टेडियम में रैली करने की इजाजत मांगी थी, जिसे सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षित ना मानते हुए सरकार की तरफ से परमिशन नहीं दी गई।

वहीं, रैली की जगह को नहीं दिए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पर जमकर हमला बोला, बीजेपी ने कहा कि नेशनल पीपुल्स पार्टी वाली सरकार राज्य में तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर बीजेपी की लहर को रोकना चाहती है। इसके लिए ऐसे कदम उठाए जा रहे है। बता दें, इस स्टेडियम के निर्माण में 90 फीसदी पैसा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दिया गया है। वहीं इसे बनाने की लगात 127 करोड़ बताई गई है। इस स्टेडियम का उद्घाटन पिछले साल 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री सांगमा ने कर दिया था।

बीजेपी ने क्या कहा

मामले पर भाजपा ने विपक्ष पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उद्घाटन हो जाने के बाद भी रैली के लिए स्टेडियम का नहीं मिल पाना बताता है कि विपक्ष किस मंशा के साथ काम कर रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव रितुराज सिन्हा ने कहा कि हमें इस बात से हैरानी है कि स्टेडियम के उद्घाटन के दो महीने बाद सरकार इस रैली के लिए अधूरा और उपलब्ध ना होने के बहाने बना रही है।

उन्होंने आगे कहा कि, क्या कॉनराड संगमा और मुकुल संगमा बीजेपी से डर गए हैं ? वो यहां बीजेपी की लहर से घबरा गए हैं और इसलिए इसे रोकना चाहते हैं, वो कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाएंगे। मेघालय की जनता इस बार बीजेपी को अच्छे मतों के साथ जीत दिलाएगी।

Uttarakhand Rojgar Mela में बोले PM, पहाड़ में बढ़ रहे रोजगार के अवसर

Advertisement