रांची/नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव में घुसपैठ का मुद्दा काफी जोर-शोर से उठ रहा है. राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी लगातार हेमंत सोरेन और जेएमएम की सरकार पर घुसपैठियों को पनाह देने का आरोप लगा रही है. इस बीच बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा खुलासा किया है. नड्डा ने कहा है कि उन्हें एक खुफिया रिपोर्ट मिली है. इस रिपोर्ट में जेएमएम और कांग्रेस सरकार का कच्चा चिट्ठा छिपा है.
नड्डा ने बताया कि उन्हें जो खुफिया रिपोर्ट मिली है, उसमें साफ तौर से कहा गया है कि झारखंड के मदरसों में बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण मिल रही है. वहीं राज्य की जेएमएम और कांग्रेस सरकार घुसपैठियों का आधार कार्ड, गैस कनेक्शन और राशन कार्ड बनवा रही है. बीजेपी अध्यक्ष ने ये भी आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार घुसपैठियों को जमीन भी सुनिश्चित करा रही है.
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड के जल-जंगल और जमीन को लूट रही है. जेएमएम-कांग्रेस सरकार बड़े पैमाने पर राज्य में घुसपैठ करवा रही है. बांग्लादेशी घुसपैठिए यहां आकर आदिवासी लड़कियों से शादी कर रहे हैं. इसके साथ ही आदिवासियों की जमीनों को भी हड़प रहे हैं. नड्डा ने कहा कि जब राज्य में बीजेपी की सरकार आएगी तो घुसपैठ पूरी तरह रुक जाएगी. हम ऐसा कानून लाएंगे जिससे घुसपैठियों की संतानें आदिवासियों की जमीनों से वंचित हो जाएंगीं.
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ‘बांटो और राज करो’ की नीति का पालन करती है. वो लोगों के बीच अशांति पैदा करती है, जिससे उनकी सरकार बनी रहे. लेकिन अब जेएमएम और कांग्रेस सरकार की विदाई का समय आ गया है. इस चुनाव में झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. नड्डा ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के लोगों से विश्वासघात किया है. उन्होंने सिर्फ राज्य को लूटा है और वंशवादी राजनीति को बढ़ावा दिया है.
झारखंड 38 सीटों पर कल वोटिंग, सीएम सोरेन-मरांडी समेत कई दिग्गज की किस्मत का फैसला
फ्रांस की एक अदालत ने डोमिनिक पेलिकॉट नाम के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के…
लखनऊ के कृष्णानगर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बदमाश…
पुणे में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक मुस्लिम लड़की ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय कुवैत यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. वह…
हरियाणा के पूर्व सीएम इंडियन नेशनल लोकदल के चीफ ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार…
जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार को क्रिसमस बाजार में एक शख्स ने लोगों पर…