कोलकाता, कोलकाता में आज भयंकर गोलीबारी हुई, वहां मौजूद बांग्लादेश हाईकमीशन के बाहर एक पुलिसवाले ने फायरिंग कर दी. उसकी बंदूक से चली गोलियों की वजह से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कई लोग जख्मी है. बाद में पुलिसवाले ने खुद को भी गोली मार ली. जिस महिला की मौत […]
कोलकाता, कोलकाता में आज भयंकर गोलीबारी हुई, वहां मौजूद बांग्लादेश हाईकमीशन के बाहर एक पुलिसवाले ने फायरिंग कर दी. उसकी बंदूक से चली गोलियों की वजह से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कई लोग जख्मी है. बाद में पुलिसवाले ने खुद को भी गोली मार ली.
जिस महिला की मौत हुई वह बाइक पर सवार थी, फिलहाल मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है और मामले की जांच की जा रही है. जानकारी मिली है कि हमला करने वाला पुलिसवाला करीब एक घंटे से उसी जगह पर था और यहाँ-वहां घूम रहा था.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा, कहा जा रहा है कि हमलावर पुलिसकर्मी लगभग एक घंटे से दूतावास के पास ही घूम रहा था, बता दें बांग्लादेश दूतावास की तरफ से अब तक इस घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि, पुलिसकर्मी ने अचानक से अपनी फायरिंग शुरु कर दी। उसने अपनी ऑटोमेटिक राइफल से कम से कम 9-10 राउंड फायरिंग की। जिसमें एक गोली सड़क से गुजर रही स्कूटी सवार महिला को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही एक अन्य महिला को भी गोली लगने की बात सामने आ रही है। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों महिलाओं को गोली लगने के बाद पुलिसकर्मी ने अपने सिर में गोली मारकर हत्या कर ली।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें