Advertisement

Punjab के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 की मौत

बठिंडा। पंजाब के बंठिडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की खबर सामने आई है। इस फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई है। मिलिट्री स्टेशन सील करके सर्च ऑपरेशन जारी बता दें कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज सुबह फायरिंग हुई है। फायरिंग की […]

Advertisement
Punjab के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 की मौत
  • April 12, 2023 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बठिंडा। पंजाब के बंठिडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की खबर सामने आई है। इस फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई है।

मिलिट्री स्टेशन सील करके सर्च ऑपरेशन जारी

बता दें कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज सुबह फायरिंग हुई है। फायरिंग की घटना सुबह 4.35 की बताई जा रही है। इस गोलीबारी में 4 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। घटना के बाद क्विक रिएक्शन टीमों को एक्टिव करके इलाके को घेर लिया गया है। मिलिट्री स्टेशन को सील करके सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

आर्मी ने आतंकी हमले से किया इंकार

जानकारी के मुताबिक हमला करने वाला हमलावर सादे कपड़े में था। आर्मी की तरफ से इसको अभी आतंकी हमला नहीं बताया गया है। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोलबारी में जान गंवाने वाले लोग सिविलियन हैं या फिर जवान।

कुछ दिन पहले गायब हुई थी रायफल

गौरतलब है कि इस कैंप से कुछ दिनों पहले एक राइफल गायब हुआ था, ऐसे में शक गहरा रहा है कि हमलावर ने गोलीबारी इसी रायफल से की होगी। फिलहाल मिलिट्री स्टेशन को चारों तरफ से सील करके सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Advertisement