• होम
  • Breaking News Ticker
  • मोहाली में केमिकल फैक्ट्री में आग, लगातार हो रहे ब्लास्ट में 8 झुलसे

मोहाली में केमिकल फैक्ट्री में आग, लगातार हो रहे ब्लास्ट में 8 झुलसे

मोहाली: पंजाब के मोहाली से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई है. अब तक इस दर्दनाक हादसे में आठ लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. फैक्ट्री में आग लगने के बाद […]

inkhbar News
  • September 27, 2023 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मोहाली: पंजाब के मोहाली से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई है. अब तक इस दर्दनाक हादसे में आठ लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. फैक्ट्री में आग लगने के बाद से कई बार ब्लास्ट हुए हैं जो अभी भी जारी हैं. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं.

साथ ही है एक और केमिकल फैक्ट्री

बताया जा रहा है कि इस समय मौके पर दो दर्जन से ज़्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं जो फैक्ट्री में आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. जहां पर फैक्ट्री स्थित है उसके बगल में भी एक केमिकल फैक्ट्री है. आग धीरे-धीरे यदि वहाँ तक पहुंच जाती है तो भारी मात्रा में नुकसान हो सकता है.

इस घटना से जुड़े दो वीडियो भी सामने आए हैं जिन्हें करीब से शूट किया गया है. वीडियो में आग की ऊंची-ऊंची लपटों को देखा जा सकता है. वहीं दूसरा वीडियो भी सामने आया है जिसमें आग लगने के कारण आसमान में काला धुंआ उठता नज़र आ रहा है. फिलहाल दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.