भोपाल: मध्यप्रदेश के रतलाम में इंदौर-रतलाम डेमू ट्रेन के इंजन में आग लगने से हड़कंप मच गया है। बता दें यह हादसा प्रीतमनगर और रूनिजा स्टेशन के बीच हुआ है, जहां फायर ब्रिगेड के पहुंचने का रास्ता नहीं है। इस बीच अफरा-तफरी में यात्री ट्रेन से कूद गए और अपनी जान बचाई।
घटना के बाद पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने इस हादसे के बाद बयान जारी कर बताया कि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और आग पर काबू पा लिया गया है। रतलाम मंडल के सीपीआरओ ने बताया कि रविवार शाम बजकर 5:20 पर डॉ. अम्बेडकर नगर-रतलाम डेमू ट्रेन (ट्रेन नंबर 09347) के इंजन में रुनिजा और नौगांव स्टेशनों के बीच आग लग गई। हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, लेकिन घटनास्थल तक पहुंचने का रास्ता न होने के कारण फायर ब्रिगेड वहां नहीं पहुंच सकी।
इस स्थिति में स्थानीय किसानों और रेलवे के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए अपनी मोटरपंप और पाइप के सहारे आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं उनके इस प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। रेलवे के अनुसार, आग ट्रेन के इंजन में लगी थी और घटना के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद ट्रेन को रतलाम स्टेशन लाने के लिए दूसरे इंजन का उपयोग किया गया। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
Also Read…
Ayushman Card: 70 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवर लॉन्च करेंगे पीएम मोदी
क्या है डिजिटल अरेस्ट, इससे कैसे बच सकते हैं आप? PM मोदी ने बताए 3 स्टेप्स
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…