गांधीनगर। गुजरात के वलसाड से हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार ये ट्रेन तिरुचिरापल्ली से श्रीगंगानगर जा रही थी, इस दौरान ट्रेन के जनरेटर वाले डिब्बे में आग लग गई। इसके बाद आग फैलते हुए यात्री वाले कोच में पहुंच गयी। फिलहाल आग लगे डिब्बों को हटा दिया गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
रेलवे ने क्या कहा ?
वहीं घटना पर पश्चिमी रेले के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने कहा, वलसाड से गुजरते समय तिरुचिरापल्ली जंक्शन से श्री गंगानगर जंक्शन जाने वाली ट्रेन संख्या 22498 के पावर कार/ब्रेक वैन कोच में आग और धुआं देखा गया। इसके बाद तुरंत अन्य कोच से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। ट्रेन से कोच को अलग करने के बाद इसे जल्द ही रवाना कर दिया जाएगा।