अमृतसर के गुरु नानक अस्पताल में आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

अमृतसर, अमृतसर के गुरुनानक अस्पताल में भीषण आग लग गई है, लेकिन राहत की बात ये है कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है. फिलहाल, मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुँच गई हैं और आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. इस वजह […]

Advertisement
अमृतसर के गुरु नानक अस्पताल में आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

Aanchal Pandey

  • May 14, 2022 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

अमृतसर, अमृतसर के गुरुनानक अस्पताल में भीषण आग लग गई है, लेकिन राहत की बात ये है कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है. फिलहाल, मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुँच गई हैं और आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है.

इस वजह से लगी आग

जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है. अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

दमकल अधिकारी लवप्रीत सिंह ने आग लगने के कारणों को बताया, “शुरुआत में ट्रांसफार्मर में आग लग गई, दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए मौके पर पहुँच गई हैं. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.” उधर, पंजाब के मंत्री हरभजन सिंह ने कहा है कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी.

वहीं, आग से बचने वालों में से कई मरीजों ने अपनी ये शिकायत भी दर्ज करवाई कि उनके कई बार आवाज देने पर भी कोई उन्हें बचाने नहीं आया और उन्हें खुद ही बाहर भागने के लिए मशक्क्त करनी पड़ी. चूंकि पूरे इलाके में आग की वजह से काला धुंआ फ़ैल गया है, इसलिए कई मरीजों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और वह अस्पताल से भागकर बाहर सड़क पर लेट गए हैं.  बता दें इस आग में बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है और मामले की जांच की जा रही है. आग की खबर मिलते ही कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह मौके पर पहुंच गए हैं.

 

दिल्ली: मुंडका अग्निकांड में अब तक 27 लोगों की मौत, NDRF का बचाव अभियान जारी

Tags

Advertisement