जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को हुए कन्हैया लाल हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रखा दिया था। इस दिन आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी ने कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर हत्या कर दी थी। हत्या का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वहीं अब इस हत्याकांड को लेकर एक फिल्म बनने जा रही है। कन्हैयालाल हत्याकांड पर मुंबई का एक प्रोडक्शन हाउस जल्द फिल्म बनाने जा रहा है, जिसके लिए उनकी टीम 28 जून को मुंबई से उदयपुर आएगी।
बता दे, फिल्म के कैरेक्टरों को समझने लिए प्रोडक्शन हाउस की टीम उदयपुर आएगी और बातचीत करेगी। इसके बाद फिल्म को बनाने का काम शुरू किया जाएगा। फिल्म बनाने को लेकर कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश तेली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कुछ दिन पहले मुंबई के जानी फिरफॉक्स नाम की एक कंपनी से उन्हें कॉल आया था। इस दौरान फोन में उनके साथ डायरेक्टर अमित जानी ने उनसे बात की थी। उन्होंने कहा कि हम कन्हैयालाल यानी आपके पिता के हत्याकांड पर एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद मैंने परिवार के लोगों से बात करके डायरेक्टर को फिल्म बनाने की सहमति दे दी थी। अब फिल्म की टीम 28 जून को हमारे पास आकर सारी जानकारी लेगी।
बता दे, इस हत्याकांड के कई कैरेक्टर है। जिसमें खुद दिवंगत कन्हैयालाल तेली, उनके दो बेटी और पत्नी। मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद, रियाज अत्तारी के अलावा कार्रवाई करने वाले पुलिस अधिकारी से बातचीत करने के लिए टीम 28 जून को उदयपुर आएगी।
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…