कांग्रेस का कहना है कि बाबा साहब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन कर रहे मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी को बीजेपी सांसदों ने धक्का दिया। बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया, "प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने धक्का दिया। इससे उन्हें चोट लगी।"
नई दिल्लीः संसद के शीतकालीन सत्र का आज 20वां दिन है। संसद में अंबेडकर मामले पर भाजपा और विपक्ष आमने सामने हैं। अमित शाह की अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर विपक्षी दल लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि बाबा साहब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन कर रहे मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी को बीजेपी सांसदों ने धक्का दिया। बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया, “प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने धक्का दिया। इससे उन्हें चोट लगी।” संसद में मचे हंगामे को लेकर लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया… मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया…”
#WATCH | Delhi | BJP MP Pratap Chandra Sarangi says, “Rahul Gandhi pushed an MP who fell on me after which I fell down…I was standing near the stairs when Rahul Gandhi came and pushed an MP who then fell on me…” pic.twitter.com/xhn2XOvYt4
— ANI (@ANI) December 19, 2024
संसद में चल रहे हंगामे में इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद भवन के मकर द्वार की दीवार पर चढ़कर तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया और राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर उनकी टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग की।
#WATCH | Delhi: MPs of INDIA Alliance climb the walls of Makar Dwar at the Parliament and protest with placards demanding an apology and resignation of Union Home Minister Amit Shah over his remarks on Babasaheb Ambedkar in Rajya Sabha. pic.twitter.com/Bd9UAEkMKX
— ANI (@ANI) December 19, 2024
ये भी पढ़ेंः- बिहारी बेटे की दहाड़ सुन कांप गया पाकिस्तान; शरीफ को दिखा दी औकात, बोला- जितना…
पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अचानक लगी भीषण आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार