पटना। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना के बिहटा स्थित एक सरकारी स्कूल में महिला हेड मास्टर और टीचर के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है, स्कूल की खिड़की लगाने को लेकर दोनों टीचरों में कहासुनी शुरू हुई थी। इस मामले ने इतना तूल […]
पटना। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना के बिहटा स्थित एक सरकारी स्कूल में महिला हेड मास्टर और टीचर के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है, स्कूल की खिड़की लगाने को लेकर दोनों टीचरों में कहासुनी शुरू हुई थी। इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि देखते ही देखते दोनों टीचर आपस में लड़ने लगी। स्कूल परिसर कुश्ती का अखाड़ा बन गया। इस दौरान दोनों के बीच जमकर लात-घूसे भी चले। दोनों ने एक दूसरे को जमीन पर पटककर पीटा। इस दौरान वहीं मौजूद ग्रामीण दर्शक बने रहे।
जानकारी के अनुसार ये मामला बिहटा प्रखंड स्थित कोरिया पंचायत के मध्य स्कूल का बताया जा रहा है। जहां पर आपसी विवाद को लेकर महिला हेड मास्टर कांति कुमारी और टीचर अनिता कुमारी के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों एक-दूसरे को बाल पकड़कर खींचते हुए नजर आ रही है। इसी दौरान एक दूसरी महिला ने भी चप्पल और डंडे से कांति कुमारी की पिटाई कर दी।
Another spectacular view of #Bihar's education system: Bihta's govt school adjacent to the capital #Patna.
In a dispute, the headmaster of the school & a teacher clashed. There was a fight outside in the field as well.
The villagers kept making videos… #India #USA pic.twitter.com/wE7IAqjS5p— Vijay kumar🇮🇳 (@vijaykumar1305) May 25, 2023
इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़वाया। मारपीट के दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवेष कुमार ने बताया कि ये दोनों टीचरों का निजी विवाद है। इस मामले में उच्च अधिकारी को सूचित कर दिया गया है। अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।