धनबाद। झारखंड के धनबाद से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां धनबाद में स्थित डॉ सीसी हाजरा अस्पताल में देर रात आग लगने से कोहराम मच गया। अग्निकांड में डॉक्टर समेत 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में डॉ. विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉ. प्रेमा हाजरा, भगना सोहेल कंगारू, खाना बनाने वाली तारा एवं डॉ विकास के एक रिश्तेदार शामिल हैं। सभी की मौत जहरीली धुएं से दम घुटने के कारण हुई है। डॉ विकास हाजरा अस्पताल के संस्थापक डॉ सीसी हाजरा के पुत्र है, हालांकि आग लगने के बाद सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में टेलिफोन एक्सचेंज रोड स्थित हाजरा क्लिनिक एंड हॉस्पिटल में देर रात करीब 1 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर घटनास्थल में पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग को काबू कर लिया गया। जिसके बाद दमकलकर्मियों द्वारा प्रभावित लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल पास के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया इसी दौरान अस्पताल प्रंबधक डॉक्टर प्रेमा हाजरा के अलावा डॉ. विकास हाजरा समेत 3 लोगों की मौत हो गई।
ये रहा आग लगने का कारण
बता दें, आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। इसके अलावा अस्पताल में आग लगने से बचने के एंटी फायर यंत्रों का भी कोई प्रबंध नहीं था। रेस्क्यू के दौरान कुल 9 लोगों को अस्पताल से बचाया गया है।
वहीं घटना पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दुख जताते हुए कहा कि, धनबाद के हाजरा अस्पताल में हुई आगजनी से काफी ज्यादा दुखी हूं। हमने डीसी धनबाद को मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें घटना की रिपोर्ट देने की निर्देश दिए है, साथ ही घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इस अग्निकांड में मृतक डॉक्टर दंपती और अन्य लोगों के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं।