लखनऊ। उत्तर प्रदेश के झांसी में सोमवार की दोपहर करीब 4 बजे सीपरी बाजार इलाके में तीन मंजिला दो इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लग गई। आग की लपटों ने शोरूम के साथ लगे इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस, कोंचिंग सेंटर और स्पोटर्स की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में इंश्योरेंस कंपनी की एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। फिलहाल आग को काबू में कर लिया गया है।
सोमवार की शाम करीब 4 बजे झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रामाबुक डिपो चौराहे से चंद कदम की दूसरी पर इलेक्ट्रॉनिक शोरूम बीआर ट्रेडर्स और वैल्यू प्लस व स्पोर्ट की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि झांसी, ललितपुर, दातिया, जालौन समेत आस-पास के इलाकों से फायर ब्रिगेड की गाड़िया को बुलाना पड़ा। इसके अलावा आग को काबू में करने के लिए सेना की मदद लेनी पड़ी।
घटना पर एसएसपी राजेश एस ने बताया कि जनपद झांसी में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आग लग गई थी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड व अन्य प्रशासन की टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू किया गया। 10 घंटे में लगभग 50 से 60 फायर बिग्रेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसके बाद तीन मंजिला शोरूम में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीन शवों को बाहर निकाला गया, जिनकी जिंदा जलकर मौत हो गई थी। इसके अलावा यूनाइटेड इंशोरेंस कंपनी की सहायक महिला मैनेजर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
Haryana: कुंवारों को भी मिलेगी पेंशन… इतने उम्र वालों को मिलेगा लाभ
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…