नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से कमर कस चुकी है. पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर आम आदमी पार्टी के वोट काटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर दिल्लीवासियों के वोट बांटने की साजिश कर रही […]
नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से कमर कस चुकी है. पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर आम आदमी पार्टी के वोट काटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर दिल्लीवासियों के वोट बांटने की साजिश कर रही है.
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के मतदाताओं के वोट काटने का काम किया जा रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार के इशारे पर सरकारी अधिकारी काम कर रहे हैं. भाजपा जानती है कि वे दिल्ली चुनाव हारने वाली है, इसलिए यह साजिश रची जा रही है.
सीएम आतिशी ने आगे कहा, कि केंद्र सरकार दिल्ली वालों के खिलाफ साजिश रच रही है,दिल्ली चुनाव में गलत तरीकों से जीतने की कोशिश हो रही है. दिल्ली वालों के वोट काटने का काम शुरू हो गया है. 28 अक्टूबर को एलजी ने 29 एसडीएम और एडीएम को बदलने का आदेश दिया था. उन्हें बड़े पैमाने पर वोट काटने का आदेश दिया गया था.कई बूथ लेवल अधिकारियों ने हमें बताया कि उन्हें वोट काटने का आदेश दिया गया था.
सीएम आतिशी ने कहा कि बीएलओ को बीजेपी ने लिस्ट बनाकर दी है. बाजेपी ने बीएलओ को लगभग बीस हजार वोट काटने का आदेश दिया है.ये आम आदमी पार्टी के वोटरों की लिस्ट है.
ये भी पढ़े: IPL 2025 की नीलामी जेद्दा में दो दिन तक चली, 182 खिलाड़ी 639.15 करोड़ रुपये में बिके, यहां देखें सोल्ड प्लेयर की लिस्ट