जयपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए पेट्रोल की कीमत को 15 रुपए लीटर तक ले जाने का दावा किया है। गडकरी ने कहा कि, मैं अगस्त महीने में टोयोटा कंपनी की कारें लॉन्च कर रहा हूं। अब सभी गाड़ियां किसानों द्वारा तैयार किए गए इथेनॉल […]
जयपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए पेट्रोल की कीमत को 15 रुपए लीटर तक ले जाने का दावा किया है। गडकरी ने कहा कि, मैं अगस्त महीने में टोयोटा कंपनी की कारें लॉन्च कर रहा हूं। अब सभी गाड़ियां किसानों द्वारा तैयार किए गए इथेनॉल से चलेंगी। देश का किसान अब अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता भी बनेगा।
गडकरी ने कहा कि कार को चलाने के लिए अगर 40 फीसदी बिजली और 60 फीसदी इथेनॉल का इस्तेमाल किया जाए तो पेट्रोल का भाव 15 रुपए लीटर हो जाएगा। इससे देश की जनता का भला होगा, इसके अलावा प्रदूषण में भी कमी आएगी। साथ ही किसान अन्नदाता से ऊर्जादाता बनेगा। नितिन गडकरी ने कहा कि ये हमारी सरकार का कमाल है कि आज हवाई जहाज का ईधन भी हमारे देश के किसान बना रहे है। इस समय देश में 16 लाख करोड़ रुपए का तेल आयात होता है, लेकिन भविष्य में ये पैसा किसानों के घर में जाएगा। अब ऑटो रिक्शा से लेकर गाड़ियां एथेनॉल से चलेंगी और भारत का आयात कम होगा और इससे किसान समृद्ध होंगे।
रैली में नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस ने लगभग 60 साल तक शासन किया और गरीबी हटाओ का नारा दिया। इससे गरीबों की गरीबी तो दूर नहीं हुई, लेकिन कांग्रेस के नेता और लोगों ने अपनी गरीबी दूर कर ली।