चंडीगढ़। खालिस्तानी समर्थक Amritpal singh ने पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। बता दें, पूरे 36 दिन बाद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल ने पंजाब की मोगा पुलिस के सामने आज सरेंडर किया है। अमृतपाल सिंह को मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया है। रोडे गांव का खालिस्तानी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले से भी संबंध बताया जाता है। ये भिंडरावाले का पैतृक गांव है। अमृतपाल पिछले एक महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था। वह इस दौरान भेष बदलकर खुद को पुलिस की नजरों से बचा रहा था। अब इसी बीच अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर परिवार का बयान आया है। जानिए क्या बोले अमृतपाल के परिवार वाले –
मामले को लेकर Amritpal singh के पिता ने कहा कि मेरा बेटा नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था। गुरु साहिब की सोच थी कि नशों से रहित पंजाब होना चाहिए। मुझे टीवी चैनल के जरिए अमृतपाल के गिरफ्तार होने के खबर मिली थी। हम लोग फिलहाल अमृतपाल के संपर्क में नहीं थे। इसके अलावा मीडिया पर जो तस्वीरें दिखाई गई है वो भी साफ नहीं हैं। अमृतपाल सिंह आज भी सिखी स्वरूप में ही है। अमृतपाल सिंह के साथ जितने भी बच्चों को पुलिस ने तंग परेशान किया है, हम उन बच्चों के साथ खड़े हैं। अमृतपाल के मिशन को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
वहीं गिरफ्तारी को लेकर अमृतपाल के चाचा ने कहा कि मुझको सुबह 7 बजे टीवी देख कर अमृतपाल के गिरफ्तार होने की जानकारी मिली। ये काफी अच्छा हुआ कि अब मामला एक तरफ हो गया है, नहीं तो हमें पहले पुलिस द्वारा अगवा करने की जानकारी मिल रही थी। फिलहाल अमृतपाल की बातचीत परिवार के लोगों के साथ नही हुई है। हम तो पहले ही कहते थे कि उनको गिरफ्तारी दे देनी चाहिए, क्योंकि कहीं पर झुकना और भागना सही नहीं है, और ना ही ज्यादा समय तक भागा जा सकता है।
इस बीच जरनैल सिंह भिंडरावाले के भतीजे जसबीर सिंह ने अमृतपाल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल शनिवार रात को ही रोडे गांव में पहुंच गया था। इस दौरान उसने जसबीर सिंह को एक मैसेज भी किया था जिसमें उसने रोडे गांव में ही आत्मसमर्पण करने की बात कहीं थी।
जसबीर सिंह ने कहा कि उन्हें पुलिस से एक संदेश मिला था कि अमृतपाल आपके गांव से गिरफ्तारी देना चाहता है। अमृतपाल उनके पास आया और उसने कहा कि वह गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के बाद संगत को संबोधित करेगा और पिछले एक महीनें से वो कहां था, इसकी भी जानकारी वो लोगों को देगा। अमृतपाल ने कहा था कि वे खुद संगत को बताएगा कि उसने अभी तक गिरफ्तारी ना देने के पीछे क्या कारण था।
इसके बाद सुबह उठकर उन्होंने अपनी किट तैयार की चोला बदला और चप्पल डालकर गुरुद्वारा साहिब गया और माथा टेका। इस दौरान उन्होंने संगत का धन्यवाद किया और उन लोगों का भी जिन्होंने उनका साथ दिया था। अमृतपाल ने कहा कि गिरफ्तारी तो कभी भी की जा सकती थी। इसके बाद ठीक सात बजे अमृतपाल बाहर निकला और गिरफ्तारी दी। जसबीर सिंह ने कहा कि अमृतपाल ने अपनी मर्जी से ये गिरफ्तारी दी है। जब जसबीर से पूछा गया कि पुलिस को अमृतपाल के बारे में जानकारी कैसे मिली, तो उनका कहन था कि अपने बारे में शायद अमृतपाल ने ही उन्हें बताया था। क्योंकि हमारी तरफ से पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…