गांधीनगर। गुजरात से विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश जेमलभाई अनावडीया और लोखंडवाला जुगल सिंह माथुरजी राज्यसभा पहुंच गए हैं। ये तीनों उम्मीदवार निर्विरोध चुने लिए गए हैं। विदेश मंत्री ने 10 जुलाई को राज्यसभा के लिए नामांकन किया था। इन तीनों का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इससे पहले अपना नामांकन देने […]
गांधीनगर। गुजरात से विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश जेमलभाई अनावडीया और लोखंडवाला जुगल सिंह माथुरजी राज्यसभा पहुंच गए हैं। ये तीनों उम्मीदवार निर्विरोध चुने लिए गए हैं। विदेश मंत्री ने 10 जुलाई को राज्यसभा के लिए नामांकन किया था। इन तीनों का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इससे पहले अपना नामांकन देने के दौरान गुजरात पहुंचे जयशंकर ने कहा था कि गुजरात से राज्यसभा जाना मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है। मैं गुजरात से बहुत कुछ सीखा हूं।
External Affairs Minister Dr S Jaishankar and two other BJP candidates have been declared elected unopposed to Rajya Sabha from Gujarat.
— ANI (@ANI) July 17, 2023
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने राज्यसभा की सभी छह सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की है। तृणमूल से डेरेक-ओ-ब्रायन, पार्टी नेता सुखेंदु शेखर रॉय, डोला सेन, प्रोफेसर समीरुल इस्लाम, प्रकाश बारिक और साकेत गोखले निर्विरोध चुने गए हैं।