Advertisement

इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाने पर विदेश मंत्री जयशंकर की कनाडा को चेतावनी

नई दिल्ली। कनाडा में एक कार्यक्रम के दौरान भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के जश्न का मामला सामने आया है। वीडियो के वायरल होने के बाद विदेश मंत्री के अलावा कांग्रेस पार्टी ने भी इसकी कड़ी आलोचना की है। मामले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को सीधी चेतावनी दे […]

Advertisement
इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाने पर विदेश मंत्री जयशंकर की कनाडा को चेतावनी
  • June 8, 2023 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कनाडा में एक कार्यक्रम के दौरान भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के जश्न का मामला सामने आया है। वीडियो के वायरल होने के बाद विदेश मंत्री के अलावा कांग्रेस पार्टी ने भी इसकी कड़ी आलोचना की है। मामले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को सीधी चेतावनी दे दी है कि ये दोनों देशों के रिश्तों के लिए अच्छा नहीं है। बता दें, दिवंगत इंदिरा गांधी का एक वीडियो भी सामने आया है। जहां पर उन्हें खून से सनी साड़ी में दिखाया गया है।

दोनों देशों के संबंध हो सकते है खराब

जयशंकर ने इस घटना के तार वोट बैंक की राजनीति से भी जोड़े हैं। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि इसमें कोई बड़ा मुद्दा शामिल है। उन्होंने कहा कि मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि इसमें वोट बैंक की राजनीति के अलावा क्या वजह हो सकती है, कोई ऐसा क्यों करेगा ? उन्होंने कहा ये सब घटनाएं दोनों देशों के संबंधों के लिए सही नहीं है।

 कांग्रेस ने क्या कहा ?

इस घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार से दखल देने की मांग की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इस घटना को बहुत नीच बताया है। उन्होंने कहा कि, ये बहुत ही नीच हरकत है। डॉक्टर एस जयशंकर को ये मुद्दा कनाडा के अधिकारियों के सामने मजबूती से उठाना चाहिए।

 कनाडा के उच्चायुक्त ने क्या कहा

मामले को लेकर भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके ने कहा कि कनाडा में इस तरह की हिंसा को बढ़ा चढ़ाकर दिखाने और नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया, मैं कनाडा में आयोजित एक कार्यक्रम की खबरों से डर गया हूं, जहां दिवंगत इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाया गया। कनाडा नफरत या हिंसा को बढ़ा चढ़ाकर दिखाने की कोई जगह नहीं है। मैं इन गतिविधियों की निंदा करता हूं।

 

Advertisement