नई दिल्ली। अमेरिका में राहुल गांधी द्वारा देश में मुसलमानों की स्थिति को लेकर की गई टिप्पणियों पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक धर्मनिरपेक्षता के चलते मुसलमान बर्बाद हो रहा हैं। इसके अलावा ओवैसी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पर भी हमला किया है।
ओवैसी ने कहा कि, मेरा शुरू से ही मानना है कि राजनीतिक धर्मनिरपेक्षता ने मुसलमानों को बर्बाद कर दिया है। उनका सशक्तिकरण नहीं हुआ है। विधानसभा और संसद में मुस्लिम प्रतिनिधित्व को समाप्त करने के लिए राजनीतिक धर्मनिरपेक्षता का इस्तेमाल किया गया। मैं राजनीतिक धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ हूं और हमेशा रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं उस धर्मनिरपेक्षता के साथ हूं जो हमें संविधान ने बताई है।
वहीं औवेसी ने कहा कि, राहुल गांधी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान की बात करते है। लेकिन राहुल गांधी को ये चीज राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को भी समझानी चाहिए कि जब जुनैद और नासिर की हत्या हुई, तो गहलोत को उनके परिवार के सदस्यों से मिलने में 15 दिन लग गए थे। इसके अलावा इन लोगों के परिवार को 15 लाख अनुग्रह राशि के तौर पर दिए गए थे, जबकि अन्य को 50 लाख रुपए मिलते हैं।
बता दें, राहुल गांधी इस समय अमेरिका के दौरे पर है। इसी दौरान बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों से बातचीत की। जहां उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा था, वहीं उन्होंने देश में मुस्लिमों पर हो रहे लगातार हमलों पर भी चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि आज जो मुस्लिमों के साथ हो रहा है वो दलितों के साथ 1980 में हो चुका हैं।
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…