मुंबई: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन- महायुति (NDA) की प्रचंड बहुमत से जीत को आज 5 दिन हो गए हैं. लेकिन अभी तक महायुति के तीनों दल- बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) यह नहीं तय कर पा रहे हैं कि राज्य का अगला सीएम कौन होगा. इस बीच शिवसेना के […]
मुंबई: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन- महायुति (NDA) की प्रचंड बहुमत से जीत को आज 5 दिन हो गए हैं. लेकिन अभी तक महायुति के तीनों दल- बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) यह नहीं तय कर पा रहे हैं कि राज्य का अगला सीएम कौन होगा.
इस बीच शिवसेना के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार ठाणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा के सीएम से कोई दिक्कत नहीं है.
पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मुझे फोन किया था. पीएम मोदी जो भी फैसला लेंगे वो मुझे मंजूर होगा. शिंदे ने कहा मुझे भाजपा के सीएम से कोई दिक्कत नहीं है. बीजेपी जिसे चाहे मुख्यमंत्री बना सकती है. शिंदे ने कहा कि मेरे अंदर फिर से सीएम बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है.