EPFO, Inkhabar। केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पीएफ (PF) अकाउंट पर ब्याज दर को बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया है। अब पीएफ अकाउंट में जमा होने वाली रकम पर ज्यादा ब्याज मिलेगा। बता दें, इससे पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। EPFO […]
EPFO, Inkhabar। केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पीएफ (PF) अकाउंट पर ब्याज दर को बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया है। अब पीएफ अकाउंट में जमा होने वाली रकम पर ज्यादा ब्याज मिलेगा। बता दें, इससे पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।
EPFO ने मार्च महीने में ब्याज में 0.05 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी। इसके बाद 24 जुलाई को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया। पीएफ पर बढ़े ब्याज के चलते अगर आपके खाते में एक लाख रुपए हैं तो अब इसपर 8150 रुपए का ब्याज मिलेगा।
देश में करीब साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी प्रोविडेंट फंड के दायरे में आते हैं। ईपीएफओ एक्ट के तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी और डीए का 12 प्रतिशत प्रोविडेंट फंड में जाता है। जिसमें कंपनी भी बेसिक सैलरी प्लस डीए का 12 प्रतिशत कर्मचारी के फंड में जमा करती है, इसमें कंपनी के 12 फीसदी कॉन्ट्रिब्यूशन में से 3.67 प्रतिशत पीएफ अकाउंट में जबकि 8.33 प्रतिशत पेंशन स्कीम में जाता है।