शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थित जैन मंदिर में अब छोटे कपड़े पहनकर जाने पर रोक लगा दी गई है। मंदिर प्राधिकरण ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सभ्यता और मर्यादा का पालन करने के लिए ये नए नियम बनाए गए है। 100 साल पुराना […]
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थित जैन मंदिर में अब छोटे कपड़े पहनकर जाने पर रोक लगा दी गई है। मंदिर प्राधिकरण ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सभ्यता और मर्यादा का पालन करने के लिए ये नए नियम बनाए गए है।
बता दें, शिमला का ये जैन मंदिर 100 साल पुराना है और लोगों में काफी ज्यादा लोकप्रिय है। श्री दिगंबर जैन सभा मंदिर की देखभाल करती है। मंदिर प्रशासन ने हाल ही में नए ड्रेस कोड को रेखांकित करते हुए मंदिर के बाहर एक नोटिस लगाया था। नोटिस में लिखा गया कि, सभी महिलाएं और पुरुष शालीन कपड़े पहनकर मंदिर आए। छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फटी जींस वालों को मंदिर परिसर के बाहर से ही दर्शन करने पड़ेंगे
मंदिर की एंट्री पर लगाए गए नए नियमों पर जैन मंदिर के एक पुजारी ने शनिवार को कहा कि ये फैसला महिलाओं में बदलते फैशन और पहनावे की पंसद और हिंदू सभ्यता संस्कृति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पुजारी ने कहा कि अन्य धर्मां का पालन करने वाले लोग कभी भी अपने मूल धार्मिक मूल्यों से समझौता कर रहे हैं। हमने नए ड्रेस कोड को रेखांकित करते हुए एक बोर्ड लगाया है। मंदिर में आने वाले लोगों ने भी इसका पालन करना शुरू कर दिया है। बता दें, बीते कई महीनों में देश के कई मंदिरों और गुरुद्वारों में छोटे कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है।