लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। इस हत्या में संलिप्त तीनों आरोपियों ने खुद को सरेंडर कर दिया है। दोनो माफियाओं की हत्या के बाद यूपी प्रशासन बहुत एक्टिव हो गई है। पूरा राज्य हाई अलर्ट पर है। पुलिस की लापरवाही से गई जान अतीक और अशरफ […]
लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। इस हत्या में संलिप्त तीनों आरोपियों ने खुद को सरेंडर कर दिया है। दोनो माफियाओं की हत्या के बाद यूपी प्रशासन बहुत एक्टिव हो गई है। पूरा राज्य हाई अलर्ट पर है।
अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की मौत में यूपी पुलिस की बड़ी लापवाही बताई जा रही है। बता दें कि फिलहाल प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की मौत हो चुकी है। माफिया को मारने के लिए तीन हमलावर आए थे। ये तीनों ही प्रयागराज के नहीं थे। जब माफिया को पुलिस कस्टडी में काल्विन अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था, तभी हमलावरों ने उन पर गोलियों की बरसात कर दी। हमलावरों ने अतीक और उसके भाई अशरफ पर 18 राउंड से भी ज्यादा की फायरिंग की।
बता दें कि अतीक और अशरफ को मारने वाले तीन लोग थे, जो कि रिपोर्टर की भेष में थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तीनों ही हमलावर प्रयागराज के रहने वाले नहीं थे। एक आरोपी का नाम लवलेश तिवारी है, जो की यूपी के बांदा का रहने वाला है। वहीं दूसरा आरोपी हमीरपुर और तीसरा कासगंज का रहने वाला है।