Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के बाद अब्बास अंसारी को लिया 7 दिन की रिमांड पर

प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के बाद अब्बास अंसारी को लिया 7 दिन की रिमांड पर

प्रयागराज। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कद्दावर नेता एवं माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय ने लम्बी पूछताछ के बाद उन्हें रिमांड पर ले लिया है. मनी लॉड्रिंग मामले में कोर्ट ने अब्बास अंसारी को 7 दिन की कस्टडी रिमांड पर भेजा है. बीते शुक्रवार की रात को अब्बास अंसारी की […]

Advertisement
  • November 5, 2022 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कद्दावर नेता एवं माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय ने लम्बी पूछताछ के बाद उन्हें रिमांड पर ले लिया है. मनी लॉड्रिंग मामले में कोर्ट ने अब्बास अंसारी को 7 दिन की कस्टडी रिमांड पर भेजा है. बीते शुक्रवार की रात को अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद अब अब्बास अंसारी को 7 दिन की रिमांड पर रखा जाएगा।

 

क्या है पूरा मामला ?

बीते दिन एक बजे से रात 11 बजे तक चली पूछताछ के बाद अब्बास और उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया था। समन मितले ही अब्बास अंसारी अपने प्रयागराज स्थित कार्यालय में अपने ड्राइवर रवि शर्मा एवं साथी कलीम के साथ वहां पहुंच गए थे। जिसके बाद अब्बास के साथी कलीम को छोड़ ड्राइवर और अब्बास को हिरासत मे ले लिया गया है।

 

इस मामले को लेकर किए प्रश्न

 

करोड़ों की प्रापर्टी खरीदने और उसमें करोड़ों के निवेश को लेकर अब्बास अंसारी से पूछताछ की गई, इसके साथ ही मुख्तार अंसारी एवं उनके साले की कंपनी के साथ लेन देन को लेकर भी प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की. साथी कलीम ने बताया कि सुबह 11 बजे जेके होटल पहुंचकर दोपहर एक बजे से पूछताछ का सिलसिला शुरु हुआ, जो रात 11 बजे तक चला। वहीं पर खाने का भी प्रबन्ध करवाया गया था। हम आपको बता दें कि मनी लांड्रिंग को लेकर मुख्तार अंसारी की कंपनी की करोड़ो की प्रॉपर्टी प्रवर्तन निदेशालय ने कुर्क कर दी थी, इस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय को महीनों से अब्बास की तलाश थी।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Tags

Advertisement