कोलकाता, ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल के 8 आईपीएस अफसरों को समन जारी किया है और सभी को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है. बताया जा रहा है कि ईडी की तरफ से इन पुलिस अफसरों से कोयला घोटाले के संबंध में पूछताछ की जानी है. जानकारी आ रही है कि अवैध कोयला खनन के समय इन अफसरों की पोस्टिंग वहीं पर थी. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी ओर से जांच के लिए कोई कदम नहीं उठाया.
ईडी ने जिन अफसरों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है उनमें श्याम सिंह, राजीव मिश्रा, ज्ञानवंत, तथागत बसु, सुकेश जैन, कोटेश्वर, सेल्वा मुरुगन और भास्कर शामिल हैं. अब इनमें से पूछताछ के लिए श्याम सिंह को 24 अगस्त को बुलाया गया है. राजीव मिश्रा को 26 अगस्त को बुलाया गया है, वहीं ज्ञानवंत को 22 अगस्त को बुलाया गया है जबकि तथागत बसु को 30 अगस्त को बुलाया गया है.
इसी कड़ी में सुकेश जैन को 29 अगस्त को बुलाया गया है, कोटेश्वर राय को 23 अगस्त को बुलाया गया है. कोल स्मगलिंग केस में सेल्वा मुरुगन को 25 अगस्त और भास्कर मुखर्जी को 31 अगस्त बुलाया गया है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की ओर से पश्चिम बंगाल में हुए कुछ घोटालों की जांच की जा रही है, जिसमें शिक्षा भर्ती घोटाला और कॉल स्मगलिंग घोटाला साहिल है. पिछले साल भी इस केस में पूछताछ के लिए सीबीआई ने तीन आईपीएस अफसरों को दिल्ली बुलाया था.
शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में 23 अगस्त को पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया था, उसके बाद से अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से करोड़ों रुपये जब्त किये गये थे. अब तक अर्पिता के घर से कुल 50 करोड़ कैश और पांच करोड़ का सोना बरमाद किया गया था.
Jagdeep Dhankhar: देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…