जैक डोर्सी के आरोपों पर Elon Musk ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा ?

Elon Musk, Inkhabar। ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने पिछले दिनों भारत सरकार पर किसान आंदोलन के दौरान ट्विटर से कई पत्रकारों के अलावा प्रभावशाली लोगों के ट्वीटर हैंडल को ब्लॉक करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। अब जैक डोर्सी के इस बयान पर ट्वीटर के नए मालिक एलन मस्क का जवाब आया है।

 Elon Musk ने क्या कहा ?

जैक डोर्सी द्वारा भारत सरकार पर लगाए गए आरोपों को लेकर जब मस्क से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि ट्विटर के पास स्थानीय सरकारों की बात मानने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। अगर हम सरकारों के कानूनों का पालन नहीं करते हैं तो हमें जेल में बंद कर दिया जाएगा, हमारे पास देश के कानूनों का पालन करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है, इससे ज्यादा करना हमारे लिए असंभव है। सभी देशों के अपने नियम और कानून हैं।

जैक डोर्सी ने सरकार पर लगाए थे ये आरोप

ट्विटर के को – फाउंडर जैक डोर्सी ने एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। जब डोर्सी से पूछा गया कि ट्विटर में रहते हुए क्या उनपर किसी देश की सरकार द्वारा दबाव डाला गया था। तो इसके जवाब में उन्होंने भारत और तुर्किए का नाम लिया था। डोर्सी न कहा था कि, भारत उन देशों में शामिल था जिसने किसान आंदोलन के दौरान प्रभावशाली लोगों के ट्विटर हैंडल बंद करने के लिए कहा था, ऐसा ना करने पर उन्होंने परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी।

Tags

"Elon Muskelon musk twiiterJack Dorseypm modi us visittwiiterTwitterएलन मस्कजैक डोर्सीट्विटर
विज्ञापन